[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।

भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। इस वर्ष के बजट में राजस्थान को 9.782 करोड़ रुपये का रिकार्ड आवंटन प्रदान किया गया है। राजस्थानमें वर्तमान में 53.045 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है, जिससे राजस्थान में रेल इन्फ्रास्ट्र क्चर को मजपबूती मिलेगी जिनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  12 मार्च, 2024 को भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/शुभारम्भ करेंगे।

इसी क्रम में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा डेडीकेट फ्रेट कोरीडोर के ऑपरेशन कन्ट्रोल सेन्टर का लोकार्पण एवं वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड़ व पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा सनेवाल रेल खंडो, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल व माल गोदामों को राष्ट्र को समपर्ण अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से किया जाएगा।


इस कार्यक्रम में जयपुर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर “एक स्टेशन एक उत्पादस्टॉल”(ओएसओपी) वेस्टर्न डेडीकेट फेट कॉरिडोर व गति शक्ति टर्मिनल के लिये आयोजित कार्यक्रम में न्यू फुलेरा स्टेशन पर 12 मार्च 2024 को 08.30 बजे होगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]