कुमावत समाज का बीसवां सामुहिक विवाह सम्मेलन भन्दे बालाजी में आज।


उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं कैबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत करेंगे शिरकत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कुमावत  समाज सामुहिक विवाह एंव विकास समिति कीओर से आयोजित20वाॅ  सामुहिक विवाह सम्मेलन समारोह आज फुलेरा दूज को भंदे बालाजी पर  होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा होंगे,

जबकि अध्यक्षता समाज सेवी पन्नालाल कुमावत करेंगे, वहीं  राज्य के केबिना मंत्री जोराराम कुमावत, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, समाज सेवी नाथुलाल बड़ीवाल व जिला प्रमुख रामादेवी   चोपड़ा अति विशिष्ट अतिथि होंगे। समिति के महामंत्री भंवरलाल मामोडिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन में कुमावत समाज के 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे,  गौरतलब है कि कुमावत समाज द्वारा आयोजित  विवाह सम्मेलन में प्रातः 7:00 बजे नंगारे शहनाई वादन,

प्रातः 7 से 9 चाय नाश्ता, प्रातः8:30 बजे से 9:30 बजे तक निकासी बिंदोरी, प्रातः 9:30 से 10:00 बजे तक गणेश व थाम पूजन, प्रातः 10 से 11 तोरण, 11:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित, 12:15 बजे वर वधु वरमाला कार्यक्रम, तथा मध्यान 1:00 बजे पाणिग्रहण संस्कार एवं सहभोज तथा 5:30 बजे विदाई की रस्म अदा होगी  महामंत्री भंवर लाल मामोडिया ने बताया कि अब तक लगभग कुमावत समाज के 500 जोड़े विवाह बंधन में बन्ध  चुके है ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer