नवपदस्थापित स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनुभवीयों से सहयोग लेकर विभागीय लक्ष्यो को प्राप्त करें – डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल सीएमएचओ



नाथद्वारा  (के के ग्वाल जी) राजसमंद, जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो मेंद लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये कोई कौताही नही बरते किसी कार्यक्रम के क्रियान्वयन में समस्या आ रही है तो नजदीकी अनुभवी उपस्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ क्षैत्र में भ्रमण कर कार्य को समझे तथा अनुभवी कार्यकर्ता भी पुरा सहयोग करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने खमनोर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।उन्होंने कहा की नवीन पदस्थापित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने क्षैत्र की सामाजिक और परिवेश को समझने में समय लग सकता है

लेकिन इससे कार्यक्रमो की उपलब्धी पर कोई विपरीत असर नही पड़ना चाहियें अपने नजदीकी उपस्वास्थ्य केन्द्र की अनुभवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से निरंतर संवाद एवं सहयोग प्राप्त कर निर्धारित लक्ष्यो को प्राप्त करें। साथ ही गांव में कार्यरत आशा सहयोगीनियों को भी कार्य में सहयोग के लिये प्रेरीत करे जिससे ग्रामीणो को स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जा सके तथा बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में आपकी पहचान बने और ग्रामीणो में विभागीय सेवाओं को लेकर विश्वास पैदा किया जा सके।


उन्होंने गांव वार आयुष्मान आरोग्य ईकेवाईसी, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मौसमी बिमारीयों की रोकथाम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संशोधीत राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा की तथा विभाग द्वारा समय – समय पर दिये गये निर्देशानुसार प्राथमिकता निर्धारीत कर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया।बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राम निवास जाट ने जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति से सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया तथा संभावित टी.बी मरीजो की खोज करने तथा अधिक से अधिक सेम्पल कलेक्शन पर जोर दिया जिससे टी.बी मुक्त गांव की कल्पना को साकार किया जा सके।इससे पूर्व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने ब्लॉक द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों में उपलब्धी को बताया तथा ब्लॉक टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिये आश्वस्त किया।  बैठक में खमनोर ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer