[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बालकृष्ण विद्यालय में कलक्टर-एसपी ने देखी मतगणना की व्यवस्थाएं





नाथद्वारा ( के के ग्वाल जी) राजसमंद  जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भंवर लाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने बालकृष्ण विद्या भवन राउमावि कांकरोली पहुँच कर लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतगणना की व्यवस्थाएं देख दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, एसई पीडबल्यूडी आदि अधिकारी मौजूद थे।कलक्टर ने स्ट्रॉंग रूम, मतगणना कक्ष, कार्मिकों के आगमन-प्रस्थान, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मीडिया कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, उद्घोषणा सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा और दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाएं समय पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे मतगणना के दिन कोई परेशानी न हो। इस दौरान गत विधानसभा चुनाव में कार्य कर चुके अधिकारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]