मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता राजकुमार मीणा के निर्देशन में व सहायक अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से शहर के पलाड़ा रोड में महिलाओं को सीवरेज कनेक्शन रख रखाव व स्वच्छता की जानकारी दी गई।
कैंप रूडीप के बीएल गोठवाल ने वार्ड वासियों को बताया सीवर लाइन में रसोईं व बाथरूम का कचरा जैसे सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकीन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन, कागज आदि नहीं जाने चाहिये,
इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं आपके घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी। उन्होंने बदलते मौसम के अनुसार स्वास्थ्य पर ध्यान देने और पौष्टिक आहार ग्रहण करने की बात कही।