[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा में आयोजित ट्रेड मेगा फेयर में, झूले और भूत बंगला बनाआकर्षण का केन्द्र।


अंतिम दो रोज ट्रेड मेगा फेयर में बच्चों, युवाओं और महिलाओं कीभीड़।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के स्कूल खेल मैदान पर चल रहा संतोष इवेंट कम्पनी के ट्रेड मेगा फेयर को लेकर फुलेरा वासियों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।मेले में लगे झूले व भूत बंगला लोगों के लिएआकर्षण का केंद्र बना हुआ है । गौरतलब है कि फुलेरा में चल रहा मेगा ट्रेड फेयर में भास्कर मिडिया पार्टनर के रूप में कार्य कर रहा है,

मेले के दौरान बच्चो के मनोरंजन के साथ साथ उपभोक्ता के लिए विभिन्न आवश्यक वस्तुएं भी यहां उपलब्ध है।मेला आयोजक फतेहमोहम्मद,अनुप कुमार वअशोकसिंह ने बताया कि  मेगा ट्रेड फेयर मे विभिन्न उत्पादों की दुकाने, तथा बच्चों के लिये झूले, बडी नाव, मिकी माउस, भूत बंगला के साथ-साथ खाद्य साम्रगी की विभिन्न दुकाने भी सजाई जा रही है, इसके अलावा अनेक उत्पाद की स्टाले उपलब्ध है,

जिससे मेले में आने वाले लोगो को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिल सके। मेला व्यवस्थापक अशोक सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिन तक मेला संचालित किया जाएगा। मेले में चार चांद लगाने के लिए संतोष इवेंट कम्पनी के कर्मचारी व सहयोगीयों झूले व टेंट के माध्यम से दुकाने में आकर्षक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]