रूण फखरुद्दीन खोखर
इस महीने में ज्यादा से ज्यादा दान करो
रूण-गांव रूण सहित आसपास के गांवो में रमजान माह के पहले जुमे की नमाज में मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भर गई। इस मौके पर अशरफी जामा मस्जिद में बयान करते हुए हाजी अनवरअली ने कहा कि हमें इस महीने में अपनी कमाई के हिस्से में से ज्यादा से ज्यादा दान जरूरतमंदों को देना चाहिए और पांच वक्त नमाज पढ़कर रोजे रखकर आप ढेरों नेकियां कमा सकते हैं।
इस महीने में ज्यादा से ज्यादा आपको अल्लाह की इबादत करनी है और अल्लाह ने फरमाया है कि अपने ईमान पर कायम रहकर, गरीबों की सेवा करने, अच्छी इबादत करने वाला बंदा जन्नत (स्वर्ग) का हकदार होता है। इस मौके पर नेकी(भलाई) कमाने का हमें कोई मौका नहीं गंवाना चाहिए, इस मौके पर नूरानी जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज हसनअली ने बताया नेकी करने, नमाज पढ़ने, रोजे रखने का मकसद भूखा रहना नहीं बल्कि बुराइयों से बचकर नेकी पर चलते रहना है, इस एक माह की ट्रेनिंग को यदि इंसान पांच वक्त पाबंदी से नमाज पढ़कर सही तरीके से पास कर लेता है तो उसकी जिंदगी हसीन बनकर रहमतों से लबरेज हो जाती है, इस प्रकार गांव रूण की चार बड़ी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज में सैकड़ो की संख्या में नमाजियों ने भाग लिया और देश में अमन ,चैन ,शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी।