[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपा कार्यकर्ताओं की जिला अध्यक्ष व प्रभारी ने ली बैठक,मोदी सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने की गुहार।


भजनलाल सरकार के 100 दिन में राज्य की जनता को मिली राहत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर के मुख्य अतिथ्य व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी विमल अग्रवाल की मौजूदगी में तथा पूर्व विधायक निर्मल कुमावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुर्जर ने  कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि चुनाव सभाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी करने का वादा किया था। कल मुख्यमंत्री  भजन लाल ने दो प्रतिशत वेट घटाने का निर्णय किया है जो राज्य की जनता के लिए होली से पूर्व ही एक     नरेन्द्र मोदी की गारन्टी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगी। जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बताया की प्रदेश के  कर्मचारियों और पेंशन धारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी की है।नरेंद्र मोदी  की गारंटी वाली राज्य की भा ज पा  सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और आज तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके है।

इन 100 दिन के कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने वर्षों से लंबित कांग्रेस के लटकते लटकाते गए प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम किया है चाहे ईआरसीपी का काम हो, भाजपा की सरकार संकल्प के साथ इन प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। ये डबल इंजन की सरकार आमजन के हित के लिए दृढशक्ति से काम कर रही है ।सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाकर 344 करोड़ 84 लाख की पेनल्टी लगाने का काम किया, 12 करोड़ 691 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला, 2 लाख 50 हजार 134 मेट्रिक टन खनिज को पकड़ा, 2643 प्रकरण दर्ज कराते हुए 1773 वाहन जप्त हुए है । भाजपा की सरकार आमजन, युवाओं, किसानों ,महिलाओं के हित लिए कार्य कर रही है । बेठक मे गुर्जर, अग्रवाल  ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को आगामी चुनाव मे भाजपा को भारी मतो से जिताने का भी आव्हान किया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]