रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत बनाए गए स्वास्थ्य का वरदान-आयुष्मान कार्ड का वितरण इन दिनों रूण गांव में चल रहा है।
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूण की एएनएम सविता ने बताया गांव रूण में 3500 आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन हुए थे, इनमें से 350 कार्ड बनकर आ गए हैं जिसमें आपको और आपके परिवार को सामूहिक रूप से प्रतिवर्ष 5 लाख का मुफ्त उपचार सरकार की ओर से मिलेगा।
इसी कड़ी में 350 कार्ड बांटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सेवाएं ली जा रही है। इन्होंने बताया कि जैसे-जैसे कार्ड बनकर आएंगे वैसे ही प्रत्येक मोहल्ले में या घरों में जाकर ओटीपी लेकर आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे।