[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नव वर्ष आयोजन समिति में भागचंद ककरालिया को बनाया संयोजक,  समिति की पहली बैठक आहूत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) यहहिंदू सत्संवर नव वर्ष पर होने वाले भगवा समारोह को लेकरनव वर्ष आयोजन समिति की पहली बैठक में भागचंद ककरालिया को सर्वसम्मति से संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर बजरंग दल के दीपेश सैनी श्याम जी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है जबकि संरक्षण पद पर गजेंद्रसिंह  धनराज शर्मा, गोविंदसिंह व अनिल बंसल को नियुक्त किया गया है।

दीपेश सैनी ने बताया कि आयोजन समिति की बैठक आगामी 23 मार्च को श्री गणेश मंदिर में 5:30 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता पधारे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]