हाथों में निशान लेकर,डीजे की धुनों पर नाचते गाते
चलरहे श्रद्धालु भक्तगण।
जगह-जगह किया स्वागत कराया जलपान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्रीरामनगर स्थित कुमावत बालाजी बगीची चौक से श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में श्री खाटूश्याम जी के20 वीं पदयात्रा रविवार को प्राप्त 8:15 बजे रवाना हुई पदयात्रा रवाना होने से पूर्व स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना कर यहां सजाए गए रथ की झांकी में विराज मान खाटू श्याम बाबा की समाज सेवी किशन लाल भोड़ीवाल द्वारा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रावण की गई,
इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष और युवा युवतियां श्रद्धालु मौजूद थे श्री श्याम बाबा की जय कारें के साथ डीजे पर झूम रहे थे। श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पदयात्रा के लिए रथ को एक झांकी के रूप में सजाते हुए तैयार किया गया ।
पदयात्रा को श्री उमा महेश्वर शिव मंदिर पर यहां के भक्तों डॉ गणेश चंद्र शर्मा, कृष्ण चंद्र दाधीच डॉ.अविनाशदाधीच, विजय गोपाल दाधीच, हरदयाल कुमावत, हेमंत कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, कार्तिक कुमावत सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने पद यात्रियों का पुष्प वर्षा कर एवं भव्य झांकी को माला पहनकर तथा पदयात्रियों को ठंडा पैय मिल्करोज पिलाया ।
इस अवसर पर पदयात्रा में जीएल कुमावत प्रभु दयाल कुमावत, मदनलाल शर्मा, दौलत राम कुमावत, शंकर लाल गुर्जर, मोहनलाल सैनी, रामपाल कुमावत, दीपेश सैनी शहीद दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।