फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेवा भारती समिति फुलेरा की ओर से तरुण भारत रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः10:00 बजे से 4:30 तक आदर्श विद्या मंदिर शिवाजी नगर बालाजी रोड फुलेरा में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत थे,
जबकि समिति के व. संरक्षक दिनेश शर्मा, संरक्षक बिरधा रामचौधरी,अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कुमावत, मंत्री बाबू लालशर्मा, संयोजक गणेश गुर्जर,जिलाप्रचारक सुभाष जिला कार्यवाहक हरफूल, महावीर जैन,महेश दाधीच, तथा शिविर चिकित्सक डॉ. गजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ मूल चंद जांगिड़, डॉ. अविनाश दाधीच आदि ने स्वर्गीय तरुण जैन व लालचंद के छायाचित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का श्री गणेश किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि ऐसे आयोजनों में युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक जाने का दिया हुआ रक्त तीन जीवन बचाता है इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है जबकि समिति के वरिष्ठ संरक्षक दिनेश शर्मा ने स्वर्गीय तरुण जैन एवं लालचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि तरुण जैन और लालचंद ने कम उम्र में ही हमें बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित किया है हमें उनके बताएं मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। इस अवसर पर 80 लोगों ने रक्तदान किया जो राजकीय जयपुरिया अस्पताल जयपुर के चिकित्सकों ने संग्रह किया।