[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्याम भक्तों ने श्याम मंदिर की चौखट पर धोक लगाई

(दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्याम भक्तों ने श्याम मंदिर की चौखट पर धोक लगाई और अपने परिवार एवं देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की

रियांबड़ी विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता गजेंद्र यादव कनिष्ठ अभियन्ता प्रवीण कुमार मेहरिया पायस डेरी थांवला मेनेजर रमाशंकर शर्मा पायस फील्ड सुपरवाइजर बलदेव राम ईनाणी का मंदिर कमेटी द्वाराआयेहुऐ श्याम भक्तों का दुपट्टा बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

श्री श्याम मित्र मंडल, विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाघिच सचिव कैलाश चंद सोनी, घनश्याम जांगिड, हिरालाल दाघिच,पूर्व सरपंच लक्ष्मण राम मेहरा,भंवरलाल गौरा, टीकमचंद वैष्णव, राकेश टेलर, हरीश सारस्वत मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे, कैलाश वैष्णव सहित श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]