मकराना (मोहम्मद शहजाद )। शहर के गुणावती रोड़ पीआर स्थित तुरत फुरत माताजी मन्दिर प्रांगण में आगमी 23 मार्च 2024 को शहीद दिवस पर गुणावती गाव में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया। लायंस क्लब मकराना के लायन महावीर पारीक ने कहा की अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
भाजपा युवा नेता पुष्पंद्र सिंह गुणावती ने सभी युवाओ से रक्तदान शिविर में भाग लेने और शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। शिविर सयोंजक व युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने कहा की सभी रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र व दिवार घड़ी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान शोपल सिंह राठौड़, दिलीप सिंह राठौड़, सोहन गुर्जर, रामेश्वर लाल शर्मा, प्रवीण सिंह, गणेश सिंह राठौड़, भीम सिंह राठौड़, शकंर सिंह, भँवर सिंह, श्रवण सिंह, महावीर वैष्णव सहित अन्य उपस्थित थे।