महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की ओर से आयोजित होगा बांदीकुई विधायक का नागरिक अभिनंदन समारोह
विधायक भागचंद टाकडा लक्षमनगढ आगमन पर करेंगे निर्माणाधीन छात्रावास का अवलोकन
लक्ष्मणगढ़ 18 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की ओर से 20 मार्च को शाम 3.30 बजे रेलवे स्टेशन रोड पर श्रद्धानाथ आश्रम के पास स्थित श्याम शरणम् मैरिज गार्डन में बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेठों की कोठी के सामने से बैरास रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का भी अवलोकन करेंगे।
समिति के महामंत्री महेंद्र चुनवाल व फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया ने बताया कि समाजसेवी रामगोपाल राकसिया, अनिल बागड़ी ,महेश बागड़ी के आतिथ्य में विधायक भागचंद टाकडा का समारोह पूर्वक नागरिक अभिनंदन आयोजित होगा। समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि आयोजन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है।
समिति के महेश कम्मा बिडोदी, सुरेश गनेडी, विनोद सांखला सेठों की कोठी, नथमल चुनवाल मावलियों की ढाणी मनोज गौड़ धाभाईयो की ढाणी, नरेश गौड़ सिंगोदडा, दीनदयाल चुनवाल नेछवा, अमित सनवाली,रामस्वरूप बबेरवाल, जगदीश भभैवा,राकेश गौड़, विकास टांक, विकास गौड़ , एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, जगदीश भभैवा, सुशील चुनवाल,मनीष भाटी, राकेश टांक मनीष मावलियों की ढाणी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को तोदी कालेज रोड स्थित गणपति एक्स-रे लेब पर समिति की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में रामावतार सिंगोदिया, सज्जन बबेरवाल, महेंद्र चुनवाल, झाबरमल सिंगोदिया, मनोज राकसिया भूमि प्रदाता विनोद गौड़, दीपक कटारिया, सीए राकेश कटारिया, महावीर जाजम , बजरंग सिंगोदिया (सिंगोदिया ट्रेडिंग कंपनी),समिति सहित पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने बताया कि सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन शामिल होंगे।