[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

यूथ फेडरेशन एवं फोर्टिस  हॉस्पिटल ने वीमेंस डे पर  डॉ.उषा नायर को किया सम्मानित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन और फोर्टिस  हॉस्पिटल जयपुर  ने वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया, जिसमें समाज सेवा  मे उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए  पुलिस सेवा से जुड़ी, जयपुर नगर निगम और यूथ फेडरेशन की ब्रांड एम्बेसडर डॉ.उषा नायर को सम्मानित किया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलक गीताई,

पदमश्री गुलाबो सपेरा,द्रोणाचार्य अवार्डी  महावीर प्रसाद सैनी, कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शूटर महावीर सिंह शेखावत, सिल्वर मेडलिस्ट कॉमन वेल्थ गेम्स चैम्पयनशिप एवं यूथ फेडरेशन की स्पोर्ट्स सेल की नेशनल कोर्डिनेटर श्रीमती हेमलता शर्मा, फोर्टिस हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल, डायरेक्टर मेडिकल ऑपरेशन्स डॉ.मालाऐरन एवं यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़,  प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट नेहा दीक्षित, अन्य विशेष मेहमानों के साथ दिया।

पुरस्कार पाने में शहर की अन्य गणमान्य महिलाएं शामिल थीं।   इस मौके पर मुख्य अतिथि पदम  तिलक गिताई ने कहा कि ‘‘मैं इस अवसर पर यहाँ आकर गौरवान्वित हूँ। मुझे खुशी है कि मैं यूथ फेडरेशन एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ जुड़कर अपने समाज की महिला सुपर अचीवर्स को सम्मानित कर पाया। वहीं मुख्य वक्ता गुलाबों सपेरा ने कहा कि‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं फोर्टिस हॉस्पिटल और यूथ फेडरेशन की इस पहल की सराहना करती हूं इन्होंने गौरवान्वित करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं।

’’जबकि यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘युथ फेडरेशन एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के साथ वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड का यह तीसरा वर्ष है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। इस मोके पर नीरव बंसल, ज़ोनल डायरेक्टर, ने कहा ‘‘हमारे समाज की महिलाएं न केवल हैल्थकेयर, बल्कि हर क्षेत्र में ऊँचाईयाँ छू रही है

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]