
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। इबादत और सब्र के मुबारक महीने रमजान में जहां हर कोई इबादत में लगकर नेकी के काम कर रहे है तो उन्हें में छोटे छोटे नन्हे बच्चे रोजा रखकर और नमाज पढ़कर इबादत कर रहे है।

मकराना शहर के काजी कुआं निपेंसी रोड़ निवासी अब्दुल सलाम टांक के पोते मोहम्मद आहिल रजा पुत्र वसीम रजा ने अपने 6 वर्ष की आयु में अपने जीवन का पहला रोजा रखा। आहिल के रोजे रखने से पूरे परिवार में खुशी है।


Author: Aapno City News







