मकराना (मोहम्मद शहजाद)। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक चंचल खोईवाल का मकराना खटीक समाज बन्धुओ ने माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान खोईवाल ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपना बैंक खाता अवश्य खुलवाना चाहिए तथा समय समय पर लेन देन भी करना चाहिए,
उन्होंने कहा की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खाते के माध्यम से ही मिलता है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बताया की ऑन लाइन लेन देन हेतु सिर्फ बैंक की बेबसाइड का उपयोग करके फ्राड से बचा जा सकता है। इस मौके पर बंशी लाल खीची, अर्जुन बागड़ी, फूलचन्द परेवा, सुरेश बागड़ी, पृथ्वीराज नाराणिया, मुकेश पहाड़िया, श्रवण खिची, जानकी लाल टेपण, कानाराम टेपण, आन्नद सहित अन्य मौजूद रहे।