फील्ड में प्रभावी निगरानी रखें, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई हो- जिला कलक्टर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की सख्त अनुपालना कराएं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी -जिला कलक्टर
फील्ड में मजबूत पकड़ रखें, सूचनाएं समय पर भेजें -जिला कलक्टर
नाथद्वारा राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के मध्यनजर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के सभी उपखंडों के उपखंड अधिकारियों (एआरओ), पुलिस उपाधीक्षकों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में ब्यावर उपखंड अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी महेश पारीक, देवगढ़ उपखंड अधिकारी संजीव कुमार, मेड़ता उपखंड अधिकारी पूनम, भीम उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, जैतारण उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई, डेगाना उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश माचरा, रेलमगरा उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, सहायक कलक्टर नाथद्वारा ऋषि एस पांडे आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक आरपीएस विवेक सिंह राव, कुंभलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह राठौड़, भीम पुलिस उपाधीक्षक पारस चौधरी, एससी एसटी सेल पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी क्रिटिकल एवं वलनरेबल बूथों की सतत निगरानी करने, सभी बूथों का व्यक्तिगत निरीक्षण करने, शेडो एरिया में आवश्यक कार्यवाही करने आदि को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने निगरानी, नाकाबंदी के दौरान सामग्री जब्त करते समय संबंधित व्यक्ति को अपील की प्रक्रिया अच्छे से समझाने को लेकर भी निर्देशित किया। कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आपस में एक दूसरे के नंबर साझा करें एवं कोई कम्यूनिकेशन गैप न हो।
साथ ही उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों (एआरओ) से गत चुनाव के अनुभव, समस्याओं, चुनौतियों, समाधान आदि पर भी फीडबैक लेकर चर्चा की। कलक्टर ने सभी बूथों पर पेयजल, छाया, बैठक आदि की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा। इसके अलावा जिला कलक्टर ने चुनाव संबंधी सभी प्रमुख बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की एवं धरातलीय स्थिति जानी।
इसके अलावा रूट चार्ट, बूथों की स्थिति, बूथों पर लाइट्स की स्थिति आदि पर भी चर्चा की। कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने फील्ड में पकड़ रखें, फील्ड से सूचनाएं लेते रहें जरूरी सूचनाओं से समय समय पर अवगत कराते रहें। कलक्टर ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम पर भी प्रभावी कार्रवाई करने हेतु कहा। कलक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित हो और हर समय मुस्तैद रह कर अधिकारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं।