[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कलक्टर, एडीएम और सभी एसडीओ ने किए जागरूकता वॉल पर हस्ताक्षर



सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर दिया मतदान का संदेश

नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भंवर लाल ने सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्ट्रेट में लगाई गई मतदाता जागरूकता वॉल पर अपने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।


उसके पश्चात ब्यावर एसडीओ आईएएस गौरव बुडानिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, देवगढ़ एसडीओ संजीव कुमार, मेड़ता एसडीओ पूनम, भीम एसडीओ हंसमुख कुमार, जैतारण एसडीओ श्याम सुंदर बिश्नोई, डेगाना एसडीओ ओम प्रकाश माचरा, रेलमगरा एसडीओ राजेश सुवालका, सहायक कलक्टर नाथद्वारा ऋषि एस पांडे आदि ने भी अपने हस्ताक्षर किए।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सेल्फ़ी पॉइंट का अनावरण किया। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, एडीएम नरेश बुनकर सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर मतदान का संदेश दिया। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने आमजन से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]