नो दिवसीय फागोउत्सव का आगाज

नन्दकेश्वर की छोटी गैर सवारी निकाली
फुलेरा (दामोदरकुमावत) समीपवर्ती पर्यटन नगरी सांभरलेक में  मंगलवार को 9 दिवसीय फागोत्सव का आगाज हुआ।  छोटा बाजार स्थित नंदकेश्वर मेला प्रारंभ स्थल से भगवान नंदकेश्वर की सवारी निकली।जो कस्बे के प्रमुख बाजारों और कॉलोनियों से निकाली गई 

जहां सवारी लवाजमें गाजे बाजे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग लावणियां, होली व फागण के गीत गाते,चंग ढोल की थाप पर झूमते नाचते गाते नजर आए। नगरी में जगह-जगह लोगों ने भगवान नंदकेश्वर की सवारी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि 9 दिन शाकम्भर नगरी भगवान शिव की भक्ति में सरोबार रहेगी,

मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ फागोत्सव मनाए जाएंगे। वही धुलंडी पर भगवान शिव की बड़ी सवारी(नंदकेश्वर) निकाली जाएगी। जहां दूर दराज से आए हजारों लोग मेले में शामिल होंगे। यह मेला परंपरागत पिछले सैकड़ो वर्षों से चल रहा है जो की होली के दूसरे रोज दुलंडी के दिन सांभर नगरी में ही आयोजित होता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer