रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-निकटवर्ती गांव सैनणी की कामधेनु गौशाला में सेवानिवृत एएसआई शिवकरण मालावत ने अपनी माता की छठी पुण्यतिथि पर फिजूल खर्ची को रोककर गौ माता के लिए लापसी बनाई

इस मौके पर मलावत ने अपने सहयोगियों के साथ गौशाला की गायों के लिए लापसी खुद बनाकर और लापसी गायों को परोसी।

इस मौके पर गौभक्त दिनेश ,कैलाश मालावत, रवि ,महिपाल गुजराती, ओमप्रकाश और उमेद सिंह राठौड़ ने सेवाए दी।

Author: Aapno City News






