(दीपेंद्र सिंह राठौड/ बाबूलाल) सैनीपादूकलां। डोडियाना श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में दूसरी पदयात्रा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए श्याम भक्त बुधवार को बड़ी संख्या में पादूकलां खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।
यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाथों में ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए पहुंचे। यात्रा में श्रीखाटू श्याम के भक्त निशान लेकर जय श्रीश्याम का जयघोष कर रहे थे। डोडियाना सरपंच रेखाराम माट ने सभी खाटू श्याम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पादूकलां में बस्सी की ढाणी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा को निशान समर्पित किए। जहां पर सभी भक्तों ने बाबा के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। ओर पादूकलां श्याम मित्र मंडल की ओर से निशान यात्रा में शामिल भक्तों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इसी प्रकार मेवड़ा से पैदल चलकर बाबा श्याम सतरंगी ध्वज चढ़कर गांव व प्रदेश की खुशी की कामना की इसी तरह ग्राम अरनियाला, सथाना, सेंसडा, गवारडी मालियों की ढाणी, रोहिसडा पैदल सतरंगी ध्वजा लेकर बाबा श्याम के गुणगान करते हुए डीजे की धुन पर थीरकते हुऐ इसी प्रकार जगह-जगह श्याम भक्तों का पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
श्याम बाबा के दरबार के मंदिर की चौखट चुमकर प्रदेश में गांव की खुशहाली की कामना मंदिर परिसर में श्याम भक्तों ने आए हुए पद यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बाबा श्याम को भजनों से रिजाया लंबी कतार लगी हुई। जय श्री श्याम के जयकारे लगा रहे थे लखदातार की तीन बाण धारी की जय हो खाटू नरेश की की जय हो जय करो से गूंज उठा पंडाल पंडाल के चारों ओर जय श्री श्याम के जयकारे लगे रहे हैं।