[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री सत्यनारायण मन्दिर की वर्षगांठ व कुमावत समाज प्रतिभा सम्मानसमारोह 27 को, केबिना मंत्री जोगाराम कुमावत करेंगे शिरकत। 


फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री कुमावत क्षत्रिय समाज काजीपुरा द्वारा श्री सत्य नारायण भगवान मंदिर की 17वी वर्षगांठ पर 27 मार्च को धार्मिक महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

समाज अध्यक्ष गोपाल लाल कुसुम्बीवाल के   मुताबिक श्री सत्यनारायण  भगवान मंदिर की 17 वी.वर्षगांठ पर मंगलवार  रात्रि जागरण होगा  एवं  बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पशुपालन डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे,

अध्यक्षता फुलेराविधान क्षेत्र से  पूर्व विधायक एवं  भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत करेंगे । तथा विशिष्ट अतिथियों में श्री कुमावत समाज सामूहिक विवाह एंव विकास समिति के अध्यक्ष पन्नालाल कुमावत, कोषाध्यक्ष भीवाराम दम्बीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदयाल बासनीवाल एवं सरपंच नवरतन कुमावत होंगे । कार्यक्रम में कुमावत समाज की  प्रतिभाओं एवं नवनिर्वाचित जन प्रति निधियो  को सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]