फुले छात्रावास समिति की ओर से आयोजित हुआ नागरिक अभिनंदन समारोह
निर्माणाधीन फुले छात्रावास का किया अवलोकन
लक्ष्मणगढ़ 20 मार्च। बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा के लक्षमनगढ आगमन पर क्षेत्र की जनता ने स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। तथा जगह जगह स्वागत अभिनन्दन किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की ओर से बुधवार को भागचंद टाकडा का स्टेशन रोड पर श्रद्धानाथ आश्रम के पास स्थित श्याम शरणम् मैरिज गार्डन में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिनंदन से अभिभूत टाकडा ने लक्षमनगढ की जनता का व छात्रावास समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि बांदीकुई की जनता की सेवा का ही परिणाम है कि वे इस मुकाम पर पहुंचें है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला ध्येय जनमानस की समस्या से रूबरू हो उनका समाधान करना व क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है ।
आयोजित समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी उधोगपति अनिल कुमार बागड़ी ने की जबकि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जोशी, छात्रावास समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, भामाशाह विनोद गौड़, दीपक कटारिया, सैनी समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल, सीकर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, निजी हास्पिटल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सैनी झुंझुनूं,पुर्व अध्यक्ष बनवारी पापटाण, मंडी अध्यक्ष बांदीकुई कजोड़ मल ,पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया, पटवार संघ झुंझुनूं के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह मंचस्थ अतिथि थे।
प्रारम्भ में विधायक ने महात्मा फुले चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर झाबरमल सिंगोदिया, सज्जन बबेरवाल मनोज राकसिया, राकेश टांक श्रवण मानासी शिक्षक नेता रामवतार फगेडिया , एडवोकेट चिरंजी लाल भूरिया, मनोहर हलवाई पार्षद शंकल सांखला,महावीर जाजम एडवोकेट सत्यनारायण सैनी पूर्व पार्षद सत्यनारायण पापटाण, श्रीचंद बगडी, ताराचंद बागड़ी, बंशीलाल गौड़, रामावतार गौड़, सीताराम गौड़, शिवकुमार सिंगोदिया, जितेंद्र टांक राकेश गौड़ पूर्व पार्षद, विनोद सांखला, सुरेंद्र सांखला, मनीष चुनवाल, नथमल चुनवाल, राधेश्याम, अमित सनवाली, बजरंग सिंगोदडा, पार्षद बादल राकसिया, पवन टांक, विनोद टांक,छगन शास्त्री, चिरंजी लाल चुनवाल, विनोद किरोडीवाल,जानकी लाल चुनवाल, बलदेव चुनवाल, सुशील चुनवाल, सत्यनारायण भभैवा, शिक्षक नेता प्रेम सिंह डोटासरा, महेश गढ़वाल, सीताराम सांखला दिनवा, राजेंद्र बबेरवाल, राजेश गौड़, रामस्वरूप पीटीआई, अनिल राकसिया, मनीष भाटी, प्रहलाद मारोठिया, बुधराम टांक, अनिल गौड़, राजेश भैरिया, मोतीलाल सांखला दिनवा, राजकुमार ढोलास, विजेन्द्र खंडोलिया, राजकुमार गौड, मनोज ढोलास, महेश कम्मा बिडोदी बड़ी,सुनिल कौशिक, अशोक नायक, कन्हैयालाल गौड़, नरेंद्र सिंह खेड़ी, भवानी खेड़ी, लोकेश जाजम जयराम कस्वां कुमास जाटान , गौरीशंकर भाटी, सुनील पापटाण, अर्जुन सैनी, सुभाष गौड़ धाभाईयो की ढाणी, संतोष सैनी, संदीप कुमार सैनी बनवारी लाल गौड़, रामावतार मिटावा, कमल गोयनका, मुकेश टांक, राधेश्याम चुनवाल, मुकेश सैनी नेछवा, ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । संचालन महेंद्र चुनवाल ने किया । इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से विधायक टाकडा का माल्यार्पण कर,शाल व साफा ओढ़ाकर कर लक्षमनगढ के सांस्कृतिक, धार्मिक, एतिहासिक व फुले छात्रावास के शानदार चित्रों का एक जगह संयोजन के साथ बडी साइज के छायाचित्र का प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक टाकडा ने निर्माणाधीन फुले छात्रावास का अवलोकन कर निर्माण हर संभव मदद का आश्वासन निर्माण समिति को दिया। विधायक टाकडा के लक्षमनगढ आगमन पर जगह जगह विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया।