[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निर्माण संस्था खंडेल की ओर से जरूरतमंदों को होली त्योहार पर वितरण की खाद्य सामग्री। 450 परिवारों को मिली राहत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में कार्य क्षेत्र के 450 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया। निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को खाद्य सामग्री किट में घी, खाद्य तेल,दाल, चावल सूजी, चीनी, आटा, मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कुल 17 किलो 200 ग्राम का एक खाद्य पैकेट सभी चुने हुए 450 गरीब परिवारों को वितरण किया गया ।

उक्त 450 ग्रामीण कार्य क्षेत्र के 16 गांव से चयन किए गए हैं। 15 मार्च की मासिक बैठक में 450 ग्रामीणों की  कमजोर आर्थिक दशा होने की वजह से उन्हें चयनित कर खाद्य सामग्री वितरण किए जाने का निश्चय किया था, इस पर संस्था प्रांगण में 225 परिवारों को 12:00 बजे और  225 परिवारों को 2:00 बजे उक्त सामग्री किट वितरण किए गए ।

इस खाद्य सामग्री किट की कीमत ₹1500 है । खाद्य किट/ राशन सामग्री प्राप्त कर लेने के बाद सभी ग्रामीणों के चेहरे खुशी की लहर  दिखाई दी।निर्माण संस्था खंडेल की तरफ से यह विशेष कार्यक्रम कार्य क्षेत्र के गरीबों की मांग पर विशेष रूप से बनाया गया, जिसमें ग्राम खंडेल से 19, कंवरासा से 32, काजीपुरा से 48, जैतपुरा से 40, सिनोदिया से 20,

खतवाडी से 36, त्योदा से 33, त्योद से 38, भैंसलाना से 38, मुंडवाड़ा से 27, जयसिंह पुरा से 35, पृथ्वीपुरा से 15, प्रतापपुरा से 29, डोडवाडियों का बास से 7, श्यामपुरा से 18, तथा 11 भाटीपुरा से, सभी गांवों के  446 तथा 4अन्य सहित कुल 450 ग्रामीणजनो को खाद्य सामग्री किट होली त्योहार से पूर्व वितरण किया गया। इस विशेष आयोजन में निर्माण संस्था खंडेल के सोहनी देवी, मीरा देवी,नीलोफर बानो, सुर ज्ञान कंवर, रमेश कुमावत, निशा कंवर, बागेश्वर वर्मा, ममता देवी, कमला वर्मा इत्यादि सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]