
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर पावर हाउस रोड स्थित बालाजी मंदिर कुमावत समाज बगीची में गुरुवार को बड़ी धूमधाम से फागौत्सव मनाया गया,

इस कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम बाबा कीभव्यझांकी सजाई गई,कमावतसमाज अध्यक्ष किशनलाल भोड़ीवाल व स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा श्याम बाबा की जोत लेकर फागोत्सव का श्री गणेश किया।

फागोत्सव में मारवाड़ी भजन गायकार रमेश बिजारणिया, वाद्य यंत्र वादक सुनील व विजय सुनील कुमार तथा गायक कलाकारो में कमला सैनी, गुड्डी कुमावत,पूजा भाटी, पूनम कुमावत, मंजू चौधरी उर्मिला सुरोलिया आदि कलाकारों ने कार्य क्रम में संमा बांद दी

जबकि आयोजन व्यवस्था भगवान सहाय कुमावत,रूप कुमार, दीपेश सैनी,बृजेश कुमावत मुकेश मारोठिया, मूलचंद धमानिया,सुरेशकुमार सैनी हनुमानप्रसादकिरोड़ीवाल, महेश भोड़ीवाल, दामोदर भोडीवाल,आदि श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।



Author: Aapno City News
