मदार स्टेशनपर 18 मार्च को हुए रेल ड्रिलमेंट को लेकर महाप्रबंधक ने संरक्षा संगोष्ठी का कियाआयोजन,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक अमिताभ ने फुलेरा अधिकारी विश्रामगृह में रेल चालकों एवं रेल कर्मियों से सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी में 18 मार्च को मदार स्टेशन पर पटरी से उतरी रेलगाड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए,
आयोजित संगोष्ठी में रेल चालकों से रूबरू हो कर रेल संचालन के दौरान होने वाली गतिविधियों, आचार, विचार, व्यवहार व उनकी समस्याओं के बारे आदि की जानकारी ली। इससे पूर्व उ.प. रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ (स्पीक) स्वयं संचालित निरीक्षण यान के द्वारा रेलवे उच्च अधिकारियों के लवाजमें सहित दोपहर 11:40 बजे आगमन कर रेलवे अधिकारी विश्रामगृह में आयोजित रेल संचालन एवं परिचालन विभाग के कर्मचारियों से संरक्षा संगोष्ठी के दौरान रूबरू किया।
इस अवसर पर रेल मेल चालक नरेंद्र सिंह चाहर ने रेल चालकों एवं रेल प्रशासन के मध्य की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संरक्षित सुरक्षित एवं नियमित रेल संचालन की परेशानियों से महाप्रबंधक एवं उपस्थित उच्च अधिकारियों को बताया, इन्हीं के साथ उपस्थित कई रेल चलकौ ने रेल संचालन समय में होने वाली परेशानी के बारे में बताया, इस पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार, महाप्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों ने रेल कर्मियों की सभी प्रकार की सुनवाई करते हुए,आने वाले समय में जो भी कमियां रही है उन्हें पूर्ति करने का आश्वासन दिया।
महाप्रबंधक अमिताभ के साथ संबंधित विभागीय रेल उच्च अधिकारियों ने संगोष्ठी में उपस्थित रेल चालकों को रेल संचालन के दौरानशारीरिक व मानसिक स्थिति को स्वस्थ व सुचारू रखकर कार्य करने को कहा इस अवसर पर महा प्रबंधक के साथ जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार,पी सी ई ई राजेश मोहन पी सी ओ एम मदन देवड़ा तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय दीक्षित, व गोयल की मौजूदगी में महाप्रबंधक अमिताभ ने सभी उपस्थित रेल कर्मियों अधिकारियों को संबोधित करते हुए रेल संरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहकर रेल सेवा करने को कहा रेल सेवा में संरक्षा सर्वोपरि है
इस अवसर पर जयपुर मंडल कार्यालय के सीनि. डीओएम विजयसिंह मीणा, सीनि.डीएमई अरुण ट्रेलर, डीईएन महेश चंद मीणा, सी डी ई ई स्योराम मीणा व सीनि.डी एस सी श्रीमती प्रीता सोनी, लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व फुलेरा से डीएमई राहुल मीणा, एडीएन श्याम सुंदर गर्ग,एस एस सतीशकुमार, प्रेमचंद वर्मा,दिनेश कुमार सुरोलिया,आइ पी एफ राजेश सिंह, टीआई राजेंद्र सिंह,सीएम आई विनय कुमावत,सहित रेल विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।