मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सहायक रिटर्निग अधिकारी मकराना के निर्देशन में शनिवार को स्वीप टीम द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। मकराना शहर के रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गोडाबास, चारभुजा मंदिर चौक, देशवाली कॉलोनी, ग्राम जाखली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडसू में भी स्वीप टीम के सदस्यों के द्वारा फागोत्सव कार्यक्रम को लेकर चंग बजाकर मतदाता जागरूकता गीत गाकर, नृत्य कर व रैली निकाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की गई।
चुनाव शाखा प्रभारी रामावतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशवाली की ढाणी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखली में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता में विधार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में संकल्प पत्र भी भरवाए गए और रंगोली, निबंध, वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी प्रकार बूडसू में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान स्वीप टीम के डॉक्टर जगदीश प्रसाद चोयल, मुरली मनोहर, महेश कुमार, प्रधानाचार्य शारदा प्रकाश गुप्ता, गजराज सिंह, ओम प्रकाश, टीकम जोशी, रामस्वरूप, गोवर्धन राम, कृष्णा राम, निकुंज मधुप, गोपाल राम, डॉक्टर सलीम मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।