मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पूरे विश्व में 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत शनिवार को मकराना के उप जिला चिकित्सालय में क्षय रोग दिवस मनाया गया।
डॉक्टर्स ने बताया कि आमजन में रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा. फारुख मनियार ने हाल ही में स्थापित सीबीएनएएटी मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस मशीन से एमडीआर टीबी का पता लगाया जा सकता है। हॉस्पिटल में श्वास व टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास आंवला ने बताया की टीबी फेफड़ों, बाल व नाखून को छोड़कर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, और टीबी का इलाज 6 माह चलता है। सीनियर टीबी सुपरवाइजर मोहम्मद इदरीस ने बताया की सभी टीबी मरीजों का सरकार द्वारा क्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान अच्छी पोषण हेतु प्रतिमाह पांच सौ रुपए मरीज को दिए जाते है। इस दौरान डॉक्टर जावेद आलम, डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा, एजाज अहमद, इकबाल खान, प्रवीन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।