मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड़ पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय में होली पर्व से पूर्व इंटरहाउस रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विद्यालय निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने रंग बिरंगी आकर्षक रंगोलियां बनाई। निर्णायक की भूमिका हिंदी माध्यम की प्रधानाचार्या किस्मत राठौड़ एवं अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने निभाते हुए बच्चो के हुनर की तारीफ की।
बच्चो ने लाल, पीले, नीले, हरे, बैंगनी, ऑरेंज, गुलाबी रंग की गुलाल से मनमोहक रंगोलियां बनाई। प्रतियोगिता प्रभारी मुकेश सिंह और रिजवाना बेगम ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के येलो हाउस की छात्राएं दीपिका, दिव्यांशी, निलिशा, कुंजन और निधि ने प्रथम और ब्लू हाउस की छात्राएं रक्षिता, राधिका, आकांक्षी, अनीता और स्नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार हिंदी माध्यम के ग्रीन हाउस की छात्राएं प्रियंका, लक्ष्मी, सीमा और गुंजन ने प्रथम और ब्लू हाउस की छात्राएं सानिया, अमरीन, मीनाक्षी, आलिया और अंतिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर गोपाल वर्मा, सुबोध कुदेशिया, पौरुषराज सिंह राठौड़, वसीम, अनिल सैन, राजूराम, शब्बीर अहमद, सबा, शोभा वर्मा, शीलू देवी, विकेश राठौड़, सीमा वैष्णव, राज कंवर, धीरज काबरा, अली असगर, अनु राठौड़, किरण, विद्या देवी सहित अन्य अध्यापक और अध्यापिकाओं ने सहयोग किया।