(दीपेंद्र सिंह राठौड/ बाबूलाल सैनी) पादूकलां। निकटवर्ती ग्रामपंचायत पादुखुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा साफा व माला द्वारा भव्य स्वागत सरपंच रामनिवास चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल ने बताया कि मंगलचंद खाबिया व इन्द्रचंद खाबिया ने आर्थिक सहयोग से 11 लाख रुपए की लागत से बड़ा हॉल मय बरामदा का निर्माण करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
भामाशाहओं का सम्मान में पलक पावडे बिछा दियेस्वागत में भामाशाह मंगलचंद खाबिया इंदरचंद खाबिया बैंड बाजा से भामाशाह का सम्मान माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में माणकचंद खाबिया, कालूराम खाबिया, गौतमजी खाबिया, श्रीमती कनक लता, श्रीमती सम्पत देवी खाबिया, प्रहलाद राम प्रजापत जोगाराम घटियाला, बाबूराम मुंडेल, मुस्ताक ठेकेदार व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।