टू पे सोशियल फाउण्डेशन के तहत पादूकलां में मीटिंग का आयोजन      

  (दीपेंद्र सिंह राठौड / बाबूलाल सैनी) पादूकलां । कस्बें के गायत्री चौराहे के पास  पे टू पे पर सोशल फाऊंडेशन के द्वारा का आयोजन किया गया जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि ब्रांच मैनेजर नंदकिशोर वैष्णव ब्यावर व ब्रांच मैनेजर प्रताप गोयर नसीराबाद की अध्यक्षता में  मीटिंग का शुभारंभ किया गया।

जिसमें पीसांगन से एरिया कोर्डिनेटर ने एजाज खान राज़ुद्दीन नागोरी बडायली द्वारा मंच संचालन का करते हुए कार्य कार्यक्रम को  शुरू किया गया।जिसमें एरिया कोऑर्डिनेटर सुमन नागर फारूक मोहम्मद मेवड़ा हरेंद्र मेघवाल जाटावास जया मेम सीनियर टीम के कार्यकर्ता व पेटू पे की भाग लिया। पे टू पे सोशियल फाउण्डेशन मीटिंग पादूकलां में  सभी अधिकारीगणो व मेहमानो का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार फूल माला व साफा पहनाकर किया।

रियां बडी टीम से 9. 8. 7 वे प्रोजेक्ट पूर्ण करने वालो का सम्मान माला पहनाकर ब्रांच मैनेजर नंदकिशोर वैष्णव,प्रताप गोयर एजाज खान एवं  रियां बडी टीम के एरिया काॅर्डिनेटर फारूक मेवङा दूसरे स्कूटी अचीवर हरेन्द्र मेघवाल जाटाबास पे 2 पे सोशियल फाउण्डेशन के उद्देश्य, मिशन इस योजना प्रकाश डाला ब्रांच मैनेजर प्रताप गोयर ने NGOएनजीओ की शुरुआत कन्यादान महादान योजना व बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के बारे में राजुद्दीन नागौरी बडायली ने भी जानकारी दी।इस कार्यक्रम में फारूक मेवङा,हरेन्द्र  जाटाबास,सुनील दग्दी, फारूक झींटिया हमीद बीजाथल शहजाद  फौजी,राजुद्दीन नागौरी सलीम मोहम्मद, शेर सा नाकोङा बडायली, रूस्तम खान नागौरी, जुली गहलोत, सुमन जाटाबास,सुशील देवी   कार्यकर्ता मौजूद  रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer