[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पुलिस ने अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते एक जने को किया गिरफ्तार।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पुलिस ने विशेष अभियान के तहतआयुध्दअधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर,अभियान चलाया

जाकर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त एवं अवैध हथियार रखनेआदि के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन में,सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सारिका के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई

जिसमें हेड कांस्टे. मनोहर लाल, कांस्टेबल रतन,राजेंद्र, समुंदर सिंह, व अनुज ने 24 मार्च को मुखबिर की सूचना पर लखन पुत्र आनंदीलाल जाति वाल्मीकि उम्र 34 निवासी ज्योतिबा फूले सर्किल थाना फुलेरा को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आयुध्द अधिनियम के तहत मामला कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]