रात12:15 बजे हुआ होली का दहन, भक्तों ने बचाया भक्त प्रहलाद को,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर स्थित जवाहर जी की गली में आयोजित होलिका दहन रात्रि 12:15 बजे विद्वान पंडित नर नारायण शर्मा के द्वारा विधि विधान पूर्व पूजा अर्चना कर किया गया।
होलिका दहन से पूर्व रात्रि 8:00 से 12:00 बजे तक गायक कलाकारों की टीम द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
गायक कलाकारों की धूम से यहां उपस्थित नर नारी श्रद्धालु भक्तगण अपने आप को रोक ना सके, वही पत्रकार कमलेश शर्मा ने विशेष धुनों पर उपस्थित युवा यूतियों को अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया,
तथा स्थानीय आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया स्थानीय आयोजन कर्ताओ में बाबूलालअजमेरा,लक्ष्मी नारायण मालाकार, कृष्ण कांत जांगिड़, जतिन कुमार सैनी,अरुण कुमार जांगिड़, प्रमोद सैनी, महेंद्र सैनी , नितेश कुमावत आदि के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष की होलिका दहन शांति सोहाद्र, मैत्री एवं प्रेम भाव से आयोजन हुआ,
इस मौके पर आयोजकों की ओर से कलाकारों और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया, शांतिपूर्ण आयोजित कार्यक्रम को देखकर थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने भी यहां का अवलोकन कर शांति और सोहादृतापूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजितकरने पर सराहन की गई।