लोकपाल सिंह भण्डारी
कथित महिला व उसके पुत्र ने सवा साल पहले जैन मुनि पर लगाए थे क्रियाओ को लेकर आरोप।
महिला ने सभी आरोपो को बताया निराधार और समिति के पदाधिकारी के द्वारा रचित षड्यंत्र का किया खुलासा।
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम पादुखुर्द मे होली चतुर्मास की आयोजित जैन धर्म सभा मे बिजयनगर कि महिला स्नेहलता ने उपस्थिति होकर जैन समाज के दूर दराज से आये हुए प्राज्ञ संघ के सैकड़ो श्रावक श्राविकाओ को सम्बोधित करते हुए सवा साल पहले शहर बिजयनगर मे जैन आचार्य सुदर्शन लाल महाराज के बारे मे लगे गंभीर आरोपों को निराधार व झूठा बताया । बिजयनगर निवासी महिला स्नेहलता ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन आचार्य सुदर्शन लाल महाराज के साथ मेरा पुत्र लखी बैरागी 7 सालो से महाराज के साथ रह रहा था।
जो आरोप नानक श्रावक संघ समिति बिजयनगर के पदाधिकारीयो ने षड्यंत्र पूर्वक मुझे व मेरे बेटे को मोहरा बनाकर मुझे प्रलोभन देकर मेरे द्वारा गंभीर आरोप लगवाए गये थे। वो सभी आरोप झूठे है निराधार है आचार्य सुदर्शन लाल महाराज का चरित्र बेदाग है । उन आरोपों को मे आज धर्म सभा मे सभी श्रावक श्राविकाओं के सामने आचार्य सुदर्शनलाल महाराज व संघ से क्षमा याचना मांगे आई हुई।महिला स्नेहलता ने षड्यंत्र रचने वाले नानक श्रावक संघ समिति बिजयनगर के चार पदाधिकारीयो के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि सुरेन्द्र पीपाडा, गौतमचंद विनायकिया, गुमानचंद करणावट, पदमचंद खाबिया इन चारो संघ के पदाधिकारीयो ने मुझे प्रलोभन देकर मुझसे व मेरे बेटे से आचार्य सुदर्शनलाल महाराज कि दो साल से जासूसी करवा रहे है व मझसे महाराज पर गंभीर आरोप लगवाए
।उन आरोपों को मे पूर्ण तय खंडन करती हु। आचार्य सुदर्शन लाल महाराज ने जैन समाज मे भगवान महावीर के अहिंसा व सत्य, अपरिग्रह का संदेश देते आए है मे मेरे द्वारा कि गईं गलती से जीवन मे आत्मग्लानि महसूस कर रही थी। उस गलती से मेरा व मेरे बेटे का भविष्य खराब हो रहा था। जिसका मे पूर्ण होश हवास व बिना किसी दबाव के पादुखुर्द मे आयोजित जैन धर्म सभा मे पश्चताप कर खुलासा किया है अब तक महाराज पर लगे जो आरोप थे वे सभी आरोप षड्यंत्र पूर्वक लगाए गए थे महाराज कि छवि खराब करके उनको आचार्य के पद व संत जीवन से हटाने का जो समिति के चार पदाधिकारी का सोचा समझा षड्यंत्र था। वो महाराज को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। और जैन समाज के करोड़ो रूपये कि सम्पति को हड़पना चाहते है।बिजयनगर निवासी बसंत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पादुखुर्द मे आयोजित जैन धर्म सभा मे एक महिला ने विगत दिनों पुष्कर मे संत का चातुर्मास मे अनेकानेक गंभीर आरोप लगाए थे उसी महिला स्नेहलता ने पादुखुर्द मे अपने द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया। बेदाग संत पर जो आरोप लगाए वो बिल्कुल निराधार है। इससे जैन समाज मे ख़ुशी की लहर छा गईं है।:इस दौरान एस. एस. जैन संघ पादुखुर्द संघ के संरक्षक विजय खाबिया,मानक चंद खाबिया,कनक बाई खाबिया, कालू खाबिया, पुखराज,तातेड, रिया बड़ी शान्ति लाल भण्डारी रिया बड़ी,अर्चना छाजेड़ पूर्व प्रधान पीसांगन,अध्यक्ष भंवरलाल कोठारी विजयनगर मंत्री ज्ञानचंद सांखला विजयनगर,पदमराज बोकडिया छोटी पादु,शंभू लाल खमेशरा भीलवाड़ा,निहालचंद लोढ़ा भीलवाडा,भट्टू सिंह रैदासानी थांवला,हंसराज खटोड़ थांवला,शांतिलाल डूंगरवाल
मेंना बाई डूंगरवाल,सुरेश चन्द डुंगरवाल, गौतम खटोड़ थांवला
सरपंच पादु खुर्द रामनिवास घटियाला
जगपाल बना सरपंच गोबिंदगढ़ इस अवसर पर जैन समाज अजैन समाज के सैकड़ो श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे। धर्म सभा का मंच संचालन हस्ती खटोड़ थांवला ने किया।