लक्ष्मणगढ़ 26 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति का होली स्नेह मिलन समारोह छात्रावास परिसर में समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी सदस्यों ने होली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर छात्रावास की अब तक की गतिविधियों के साथ, निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा भावि रूपरेखा तैयार कर अर्थ संग्रह करने का निर्णय लिया। संचालन महामंत्री महेंद्र चुनवाल ने किया जबकि कोषाध्यक्ष झाबरमल सिंगोदिया ने अब तक के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मीटिंग में सज्जन कुमार बबेरवाल, विनोद गौड़, दीपक कटारिया, सत्यनारायण भभैवा, मनोज राकसिया, नथमल चुनवाल मावलियों की ढाणी, बुद्ध प्रकाश कटारिया अलखपुरा गोदारान, पूर्व पार्षद राकेश गौड़, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, मुकेश कारोडिया, सुशील चुनवाल, कैलाश जाजम, ओमप्रकाश गौड़, राकेश गौड़ , महावीर जाजम, भागीरथ गौड़, बाबूलाल सैनी सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।