आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वीप सम्मेलन हुआ आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी मकराना सुनील कुमार के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मकराना के पंचायत समिति सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें पंचायत समिति सभागार के बाहर एक आकर्षक रंगोली सजाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके पश्चात सभागार में विकास अधिकारी हापूराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार शुक्ला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न गतिविधियां करवाई।
इस दौरान मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हम होंगे कामयाब गीत गाकर अपने कर्म के प्रति सजगता जाहिर की तत्पश्चात पंचायत समिति में एक मानव श्रृंखला बनाकर और शपथ लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए गए।
चुनाव शाखा प्रभारी रामावतार बंजारा के अनुसार विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर संकल्प पत्र भरवा गए और रंगोली, निबंध, वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वीप टीम प्रभारी जगदीश प्रसाद चोयल व मुरली मनोहर मेघ ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प दिलाया।