ओम मुक्ति धाम में कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, वाटर कैन भेंट किया


मकराना (मोहम्मद शहजाद )। शहर के कर्बला चौक के पास स्थित ओम मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर ने कार्यकारी का विस्तार करते हुये वाल्मिकी समाज से राजेश घारू पुत्र शंकर लाल घारू को समिति का सदस्य नियुक्त किया है।

कार्यकारणी सदस्य भागूराम बागड़ी ने बताया राजेश घारू की समिति के प्रति सदैव सक्रिय होकर कार्यशैली को देखते हुये तथा वाल्मिकी समाज की अनुशंषा पर उन्हें सदस्य पद पर नियुक्त कर प्रमाण पत्र दिया गया। घारू ने बताया की समिति पिछले 3 वर्षो से महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिससे कई प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है।

घारू की नियुक्ति पर संरक्षक कैलाश घारू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घारू व वाल्मिकी समाज के कई लोग उपस्थित थे। सचिव फूलचन्द परेवा ने बताया की कुछ दिन पूर्व सदर बाजार व्यापारी ईश्वर तनवानी, रामचन्द्र तनवानी, ओमप्रकाश चौधरी, महावीर जैन ने समिति को वाटर कैन भेंट किये गये थे जिससे की गर्मियों में भी ठण्डे पानी की उचित व्यवस्था मिलेगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer