फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम पंचायत बोबास मे गुरूवार को मरुधर केसरी फाउंडेशन, नरीतू फाउंडेशन निर्माण एवं पर्यावरण केंद्र द्वारा पंछी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान का शुभारंभ किया गया । अभियान के तहत जगह-जगह परिंडे बांध कर दाना-पानी का इंतजाम किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच रूप नारायण रूंडला ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित है तो हमारा भविष्य सुरक्षित है पक्षियों को बचाना हम सभी का कर्तव्य है,हम सभी को गर्मी के मौसम में पक्षियो के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए तथा पर्यावरण को बचाने के लिए भीषण गर्मी में परिंदों को जिंदा रखने की जरूरत है,
इस अवसर पर नव निर्माण एवं पर्यावरण केंद्र मंत्री हीरालाल शास्त्री, ओमप्रकाश मीणा, रामा वतार रावत, मदन लाल मीणा, रूपनारायण शर्मा, रिटायर्ड नौसेना अधिकारी शिवपाल मीणा, समाज सेवी कालूराम योगी युवा नेता सुरेश कुमार नोजल गंगा साहब बागडा, गोवर्धन माचीवाल, डॉक्टर शिवराम बुगालिया, पशु चिकित्सा अधिकारी बंशीधरकुमावत, सहित कई लोग मौजुद थे ।