रूण- फखरुद्दीन खोखर
तीसरे जुमे की नमाज में उमड़े नमाजी
रूण-रमजान का महीना बड़ा बरकतों वाला होता है, इस महीने में अगर आप किसी जरूरतमंद को एक रुपया देते हैं तो 70 गुना इसका ज्यादा सबाब(पुण्य) ज्यादा मिलता है,
हमें इस महीने में ज्यादा से ज्यादा गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, यह विचार नूरानी जामा मस्जिद रूण के पेश इमाम हसन अली ने रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज में व्यक्त किए,
इन्होंने कहा कि लगभग आधा रमजान बीत चुका है इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करते हुए, गरीबों की सहायता करनी चाहिए। इन्होंने कहा कि आपके दरवाजे पर अगर कोई घोड़े पर सवार होकर भी कोई मांगने वाला आ जाए तो आप उससे कोई भी सवाल नहीं करके अपनी ओर से हर संभव मदद करो और किसी भी भिखारी (दुर्वेश)को कभी भी झिड़के नहीं,
इसी प्रकार इन्होंने कहा कि इस माह में सच्चे दिल से इबादत करने वालों की खुदा हर दुआ कबूल करता है, उन्होंने लोगों को सीख देते हुए कहा कि प्रत्येक इंसान को प्यार ,मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहना चाहिए,इसमें ईमान पर कायम रहना सबसे पहला सबक है, इस मुकद्दस और बरकतों वाले तीसरे जुमे की नमाज में सभी मस्जिदों में रोजेदार नमाजियों का सैलाब उमड़ गया, नमाज के बाद देश में अमन चैन शांति और भाईचारे की दुआ की गई।