जयपुर मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों का कर्मचारियों पर कुठाराघात के विरोध में यूनियन का रेल प्रशासन को खुला पत्र। रेलवे बोर्ड के आदेश की , की जा रही है अवहेलना।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन रेल कर्मचारियों के हितों एवं अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहकर रेलवे कर्मचारी व प्रशासन के बीच एक सेतु का कार्य करती है, इससे रेल कर्मचारी अपनी वफादारी से जी तोड जीवट कर सदैव भारतीय रेल को उच्च शिखर पर रखते हैं,
ऐसी मान्यता भारतीय रेलवे में सबसे बड़े कर्मचारी संगठन एम्पलाईज यूनियन की क्रिया व कार्यशैली से है। जिससे हमारी रेल सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रही है परंतु पिछले कुछ समय से देखा गया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल स्तरीय कुछ विभागिय अधिकारियों ने रेल कर्मचारियों के कार्यों में अपनी मनमानी करने से तथा रेल कर्मचारियों को अपनी सेवा काल में परेशानी का सबब बनने से कर्मचारियों में असंतोष है,
वहीं कर्मचारियों और प्रशासन के सही तालमेल नहीं होने से एक दूसरे से उलझे हुए महसूस कर रहे हैं जिससे रेलकारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है इसको लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार को 21 सूत्रीय खुला मांग पत्र सोप कर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली से अवगत करवाते हुए कार्यों को सुचारू रूप से करवाने के लिए तथा रेलवे बोर्ड द्वारा पारित आदेशों की पालना करने के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के जयपुर मंडल अध्यक्ष के. एस.अहलावत व मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने खुला पत्र निकाला।