क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल और नल में जल लाना ही हमारा लक्ष्य:रावराजेंद्रसिहं,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर ग्रामीण लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह अपने दल बल व लवाजमें के साथ फुलेरा पहुंचकर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के निवास फैक्ट्री एरिया में चुनावी प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया,
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं लोक सभा चुनावसंयोजक निर्मल कुमावत, जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर,राष्ट्रीय परिषद सदस्य महेंद्र यादव, महिला जिला अध्यक्ष सुमनकुमावत,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शिवजीराम कुमावत, पूर्व जिलाप्रमुख मधुशर्मा, राम नारायण किसान, गोपाल जांदू,रामगोपाल गीला,एंड. सुमित्रा सिंह नाथावत व जनसंघ संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नारायणसाहू तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल ने की वही भाजपा पदा धिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत श्री गणेश पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह का माला साफा पहनाकर बंदे बालाजी की तस्वीर भेंट की तथा बड़े गर्म जोश के साथ अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने चुनावी कार्यालय उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह एवं कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कमर कस तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए देश में भाजपा की मोदी सरकार बनाने के लिए हमें कमल के निशान पर वोट देने और दिलाने का कार्य कर्ताओं को करना है।
वही भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने अपने नपे तुले अंदाज में उपस्थित अपार जन समूह का अभिनंदन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रत्येक घर में नल और नल में जल लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी क्षेत्र की जनता को आने वाले समय में किसी भी वस्तु से मोहताज नहीं होना पड़ेगा पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं की रेल संबंधी मांगों के बारे में उन्होंने कहा कि डेडीके टेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ ही रेल संबंधी समस्याओं का भी समाधान तुरंत होगा राव राजेंद्र सिंह ने अपने भाषण में उपस्थित जन समूह कोआस्वस्थ किया कि देश की मजबूती तीसरी बार मोदी सरकार, मोदी है तो मुमकिन है का नारा लगाते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। मंच संचालन सुरेश चंद सैनी ने अपने नपे तूले अंदाज में किया। इस मौके पर हरिप्रसाद सैनी, पार्षद त्रिलोक भाटी,सरवन वर्मा, राजकुमार सैनी,धर्मेशसैनी, सतनारायणकुमावत, कुंवर पाल,भंवरलालगोल्डन, प्रेम चंद मनेठीया, दीपक धामा, रोशन वर्मा,राजीवअग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, विनायक सोनी सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहणकी,वही इस अवसर पर पं. यादराम जोशी, राजू दाधीच, के पी गगरानी,हरजीतसिंह,गजेंद्र सिंह शेखावत,रतन राजोरा मनोजअहूजा,महेशदाधीच, महावीर जैन,संजय पारीक, महेंद्रकुमावत,पूनमकुमावत तारा देवी, संजय वार्ष्णेय, राजेंद्र वर्मा, राजेश रावका, बद्री नारायण शर्मा, तारा चंद सेन,सरदार चौधरी, पूजा भाटी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे