प्रजापति समाज ने किया प्रजापति प्रतिभा सम्मान व मनाया होली स्नेह मिलन
मदनगंज – किशनगढ़ – श्री श्री यादें शक्ति सेना प्रजापति समाज की और से शनिवार को प्रतिभा सम्मान व होली स्नेह मिलन का आयोजन गांधी नगर स्थित प्रजापति पंचायत भवन में किया गया , श्री श्री यादें शक्ति सेना प्रजापति समाज अध्यक्ष चेतन प्रजापति ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया समाज के पदाधिकारियों व भामाशाहों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका हौसला अफजाई किया गया।
*इन प्रतिभाओं का किया सम्मान -:* प्रजापति समाज में शिक्षा क्षेत्र, खेल प्रतियोगिता, राजनेतिक, राजकीय सम्मान, राजकीय सेवा कार्य, व अन्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट,कार्य करने वालों को किया सम्मानित।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन -:* आयोजन में प्रजापति समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा,जिसमें धार्मिक व सांस्कृतिक,गानों पर किया जोरदार नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपाल प्रजापति व मनीषा प्रजापति द्वारा किया गया।
*प्रजापति समाज के इन लोगों द्वारा प्रतिभाओं का किया गया सम्मान -:* होनहार प्रतिभाओं का सम्मान प्रजापति समाज के पदाधिकारियों व भामाशाहों द्वारा ओपर्णा ओढ़ाकर, डिजिटल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर किया हौसला अफजाई।
*होली स्नेह मिलन का भी हुआ आयोजन -:* प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम के साथ – साथ होली स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया जो समाज के पुरुष व महिलाओं द्वारा अभिर गुलाल से तिलक लगाकर, गुलाब के फूलों से धूम – धाम से खेली गई होली और एक दूसरे की शुभकामनाएं।
*85 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित -:*
प्रजापति समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के कुल 85 छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज का नाम रौशन किया हैं।
*अतिथियों ने मौके पर मौजूद समाज बंधुओं को किया संबोधन -:* अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम होते रहनी चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं में हौसला अफजाई हो वह समाज को एकजुट रहना चाहिए आज करीब 85 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया था जिसमें सभी छात्र-छात्राओं का प्रसांसा पत्र व परितोषित देकर सम्मानित किया गया इससे पूर्व अतिथियों ने मां श्रीयादे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की तत्पश्चात आये हुऐ अतिथियों का दुपट्टा में स्वागत किया गया
*आयोजन के मुख्य अतिथि -:* रामकिशोर प्रजापति – अध्यक्ष श्री श्री यादें अखिल भारतीय प्रजापति विकास समिति , डॉ. सुरेन्द्र कुमार, चतुर्भुज प्रजापति – अध्यक्ष प्रजापति विकास समिति कार्यकारणी,
व उपस्थित रहने वालों में श्री श्री यादें शक्ति सेना प्रजापति समाज संरक्षक -, किशन लाल प्रजापति, तेजमल प्रजापति, राकेश प्रजापति, रमेश प्रजापति, राजेश प्रजापति गणपत लाल प्रजापति, राजू अडानिया, राजू प्रजापति, त्रिलोक प्रजापति, सुरेश प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, जसंवत प्रजापति, जीतू प्रजापति, गोपाल प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, भागचंद प्रजापति मनीष प्रजापति रहे मौजूद।