मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के वार्ड 34 के पार्षद शक्तिसिंह चौहान ने रविवार को मकराना थानाधिकारी को पत्र प्रेषित कर शीतलाष्टमी के दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को ट्रैफिक व्यवस्था वन वे करने की मांग की है।
उन्होंने बताया की शीतलाष्टमी के अवसर पर माताभर रोड स्थित शीतलामाता मंदिर से जय शिव चौक तक वन वे ट्रैफिक एवं पुलिस की व्यवस्था की जाए। पार्षद शक्तिसिंह चौहान ने अवगत कराया की वर्तमान में रमजान का पवित्र महीना चल रहा है एवं बहुसंख्यक समाज की काफी भीड़ रहने से महिलाओं को उक्त पर्व पर मंदिर आने जाने से परेशानी होने के कारण ट्रैफिक व पुलिस संरक्षण की अति आवश्यकता है।
उन्होंने बताया की 1 अप्रैल को प्रातः 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक शीतला माता मंदिर मार्ग में मेवलया बड़, सदर बाजार, मीना बाजार, चारभुजा रोड़ से होते हुए जय शिव चौक तक रास्ता वन वे किया जाए जिससे सदर बाजार में स्थित मस्जिद से लेकर चारभुजा मंदिर तक सकडी रोड से होने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़ से निजात मिल सकें। आपको बता दें की सदर बाजार क्षेत्र मकराना शहर का सबसे सकड़ा इलाका है और त्योहारों के समय यहां अत्यधिक भीड़ के कारण दो दो घंटे तक ट्रैफिक जाम रहता है। हालांकि समय समय पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाता है लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे है जो अपनी दुकानों के आगे लगभग 5 से 10 फुट तक अतिक्रमण किए हुए है। जिनपर ठोस कार्रवाई आवश्यक है।