[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री श्री 1008 संत वैलुबाई महाराज की पावनस्मृति में 30 वां सत्संग सम्मेलन 8 अप्रैल को होंगा आयोजन,


देश देशांतर से पधारेंगे साधु संत, महंत, अध्यात्म गुरु व पीठाधीश्वरऔर महात्मजन,
फुलेरा  (दामोदर कुमावत) कस्बे के सांभर रोड स्थित श्री श्री 1008 संत श्री वेलु बाई जी महाराज की पावन स्मृति में 30 वां विशाल सत्संग सम्मेलन 2024 का आयोजन 8अप्रैल को सांय  7:15 संध्या महाआरती के साथ शुरू किया जाएगा।

जानकारी देते हुए वेलुबाई आश्रम के महंत एवं संत श्री सत्यनारायण महाराज ने बताया कि 8 अप्रैल को सांयकाल 7:15 बजे संध्या महा आरती के साथ ही रात्रि 8:00 बजे गुरु पद पुष्पांजलि तथा रात्रि 8:30 बजे वेदांत विशाल सत्संग अद्वैतवेदांतआश्रम (समाधि स्थल) सांभर रोड फुलेरा में  आयोजन किया जाएगा। संत महाराज ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर दूर दराज सेअनेक विद्वान,संत महात्मा, पीठाधीश्वर महंत इस महा सम्मेलन में पधार रहे हैं जिनके सानिध्य में सत्संग संपन्नहोगा,इसलिए आश्रम महंत महाराज ने संतजनौ व धर्म प्रेमियों से आह्वान किया है कि इस संत सम्मेलन में पधार कर जीवन में सत्संग का आनंद उठाकर जीवन सफल करें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]