किसान ने दुकानदार से की बात तो उल्टा धमकाया
रसद विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
(बाबूलाल सैनी / दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। पादू कलां की है जहां एक किसान को बाजार से किराना स्टोर से गाय का गुड़ ले जाना भारी पड़ गया । मनचाहा भाव देने के बाद भी ब्रांडेड सामान के नाम से घटिया किस्म का गुड़ दे दिया गया जिसमें मरा हुआ चूहा निकला।
पीड़ित किसान कैलाश भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पादू कलां बाजार से एक किराना स्टोर से रसकट ब्रांड के गुड़ के बदले घटिया किस्म का गुण दे दिया और उसमें भी एक कई महीनो से मृत पड़ा चूहा निकला। इसके बाद किस ने दुकानदार से बात की तो संभाजी बैठने की बजाय दुकानदार ने उल्टा उसको धमकाया और दोबारा दुकान पर आने नहीं आने की बात कहते हुए डांट फटकार कर भगा दिया।
और कहा कि हम तो कई सालों से इसी माल का बेचान कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं मामले में खाद्य विभाग के गुणवत्ता की जांच करने को लेकर रसद विभाग के अधिकारियों के कार्य शैली पर भी सवाल खड़े होते हैं कि समय-समय पर जांच नहीं करने के कारण और ऑफिस में बैठे बैठे ही कागजी घोड़े दौड़ाकर औपचारिकता करके आंकड़े पूरे करने वाले विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज के समय में बाजार में खाद्य पदार्थों से जुड़ी हर एक दुकान, होटल, मिठाई सहित कई प्रकार की दुकानों पर दुनिया भर की मिलावटें करने की चर्चाएं आम है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित किसान ने मामले को लेकर कल सुबह संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात भी कही है।