ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

वल्लभ कुल शिरोमणी की मौजूदगी में पौत्र लाल बावा का छटा जन्मोत्सव मार्केंड पूजा के साथ ही मनाया धुमधाम से।




नाथद्वारा(के के ग्वाल) वल्लभ कुल शिरोमणी तिलकायत महाराज की मौजूदगी में अपने पौत्र वल्लभकुल दीपक विशाल बावा साहब के पुत्र राजकुमार गो. चि.105  लाल गोविंद अधिराज  लाल बावा का छठा शुभ जन्मदिवस मुंबई स्थित अपने निवास स्थल शांता  क्रूज  श्रीनाथ जी की हवेली में मार्केंडपुजा के साथ ही बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

गोरतलब है कि वल्लभ कुल शिरोमणी तिलकायत महाराज के पौत्र लाल बावा जो कि समस्त पुष्टि सृष्टि एवं वैष्णव जगत में अपने गौ प्रेम के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं, जिनका आज  शीतला सप्तमी के शुभ दिवस पर मुंबई स्थित सांताक्रुज हवेली में उनका छठा शुभ जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर वल्लभ कुल की परंपरा अनुसार अष्ट चिरंजीवी की पूजा का विधान है जिसे मारकंडेय पूजा के अंतर्गत विधि विधान से किया जाता है और उसी पंरपरा अनुसार आज मारकंडेय पूजा  विधि विधान से वल्लभ कुल परंपरा अनुसार श्रीनाथ जी मंदिर के विद्वान विप्र डा परेश नागर द्वारा मुंबई स्थित सांताक्रुज हवेली में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  लाल बावा का मारकंडेय पूजन गो. ति.108 श्री राकेश  इंद्रदमन  महाराज  व आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज गो.ची.105  विशाल भूपेश कुमार  बावा साहब के सनमुख मंदिर के विद्वान विप्र डा परेश नागर,,(पंड्याजी) द्वारा किया गया! इस अवसर पर तिलकायत श्री व श्री विशाल बावा एवं समस्त वल्लभ कुल से पधारे गोस्वामी बालकों द्वारा मंगलाचरण कर लालबावा साहब को आशीर्वाद प्रदान किया गया! साथ ही इस शुभ अवसर पर कई विशिष्ट जन लोग उपस्थित थे ।। साथ ही लालबाबा साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नाथद्वारा मन्दिर में आज श्रीनाथजी बावा को विशेष भोग श्रृंगार, अगीकार करवाए गए, साथ ही ब्रजवासी यूवाओ कमल गुर्जर, चकी गुर्जर वीरू गुजर दिनेश गुर्जर, के के ग्वाल जी  पुष्कर सनाढय सहित उनकी टीम द्वारा लाल बावा साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नाथद्वारा नगर की चोपाटी बाजार पर भव्य गैर नृत्य प्रस्तुत करने का अयोजन किया गया,। इससे पूर्व शांता क्रूज हवेली पर होने वाले इस भव्य जन्मोत्सव आयोजन में  प्रमुख रूप से श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक  भारत भूषण व्यास, तिलकायत  के मुख्य सलाहकार अंजन शाह  श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य  सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजू भाई कापड़िया, परेश भाई, मंदिर के के पंड्याजी परेश नागर, भावेश पटेल आदि सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे !

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer