[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर”शहीद दिवस मनाया


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
डा़ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी,(राज)  शाखाफुलेरा के तत्वावधान मे अंबेडकर सर्किल फुलेरा पर सांय 7.00 बजे “शहीद दिवस” मना कर 2 अप्रेल 2018 को ‘ऐट्रोसिटी ऐक्ट’ को बचाने के लिए  भारत बंद के दौरान शहीद हुए बहुजन युवाओं को श्रधांजली दी गयी।

फुलेरा शाखा के भंवर लाल सांवरिया ने बताया कि  उपस्थित बंधुओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया फिर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रधांजली दी गयी।वक्ताओं ने बहुजन युवाओं के बलिदान के बारे में अवगत कराया तथा बहुजनों के लिए एकता के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम मे डा़ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान,; शाखा फुलेरा के पदा धिकारी शांतीलाल वर्मा (अध्यक्ष), गणपत हटवाल (वरीष्ठ उपाध्यक्ष), नाथूलाल नंगलिया (कोषाध्यक्ष), प्रेमचंद वर्मा, भंवर लाल सांभरिया, कैलाश चंद दहिया, ओमप्रकाश कारडीया, महेशचंद वर्मा, प्रदीप बिडला, ताराचंद तंवर, भुपेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत वर्मा, आदित्य चौहान, रमेश चंद्र वर्मा, अनिल कुमार सोनी, रतन लाल कांसोटिया बृजेश बैरवा, गिरीराज एवं अन्य बहुजन बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]