रेलवे पेंशनर समिति की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।


रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ फूलों से खेली होली।
पेंशनर्स ने मचाई धूम।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)   कस्बे के बालाजीरोड स्थित आदर्श विधा मन्दिर पर  रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी ने   होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी रेल सेवाओं के दौरान तथा बीते समय के खट्टे-मीठे अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि हमने  रेलवे को अपना परिवार मान कर पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कता से राष्ट्र की सेवा की है।

सेवानिवृत्ति के बाद रेलवे पेंशनर समिति बनाकर जो हमारे मित्रों ने कार्य किया है वह हम सब के हितों के लिए है। इस मौके पर समारोह के अतिथियों ने मां शारदे की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पीतकर समारोह का श्री गणेश किया। वही समिति पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का माल साफा पहनना का स्वागत किया।

इसअवसर पर रेलवे पेंशनर समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने कहा  कि आज अपनी रेल सेवा निवृती के बाद भी शाखा सचिव लालचंद कुमावत सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान पूर्ण निष्ठा के साथ करते आ रहे हैं वही  आदर्श विद्या मंदिर की प्रबंध संचालन समिति के अध्यक्ष  एवं सेवा निवृत्त रेल    कर्मचारी दिनेश चन्द शर्मा ने कहा कि  सेवा समर्पण भाव से की जाती है। फुलेरा थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने कहा कि उन्हें रेल नगरी फुलेरा में आकर सेवा करने का अवसर मिला है ।

और बताया की फुलेरा का प्रत्येक नागरिक शिक्षित एवं शांति प्रिय है। इस अवसर  आनंद स्वरूप मल्होत्रा ने इलेक्ट्रिक गिटार ओर गिरधर गोपाल ने माउथ आर्गन पर  मधुर धुन बजाकर माहौल को आनन्द मय  बना दिया।वही सुमित्रा नाथावत ने भी मधुर गीतों से उपस्थित जन समूह को करतल ध्वनि करने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम मे अपने 80 वर्ष पुरे कर चुके रामानंद शर्मा का सम्मान किया गया ।अंत मे फुलो के साथ होली खेल कर कार्यक्रम का समापन हुआ। संरक्षक बलवीर सिंह गार्ड की उपस्थिती मे मुख्य अतिथि एन डब्ल्यू आर आई यू के पूर्व पूर्व जोनल उपाध्यक्ष  मोहनलाल कुमावत थे ।अध्यक्षता रमेश चंद वर्मा ने की विशिष्ट अतिथियो मे सचिव लालचंद कुमावत, डॉक्टर आनंद तंवर,थानाअधिकारी  बाबूलाल मीणा , पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अर्जुन लाल वर्मा, गौरी शंकर शर्मा ,कानाराम थे । कार्यक्रम मे मंच संचालन सी पी त्रिपाठी वश्यामलाल सैनी ने किया । इस अवसर पर हेमराज सांखला ,सुरेश कुमार, मोतीलाल नागर , श्याम सुंदर अग्रवाल, एस के माथुर ,रमेश चंद्र कुमावत ,गौरीशंकर शर्मा, सहित सैकड़ो सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer